बुलंदशहर में बच्चों के विवाद के कारण मारपीट, एक युवक की मौत

मौके पर पाया कि बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान दिलशान की मौत हो गई।
बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात को खुर्जा क्षेत्र के ढाकर गांव में हुई, जिसमें दिलशान (19) की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे ‘डायल 112’ के माध्यम से सूचना मिली कि थाना खुर्जा क्षेत्र के ढाकर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है जिसके बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की गई।
मौके पर पाया कि बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान दिलशान की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और प्रकरण की जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अन्य न्यूज़












