केरल में एक बच्ची का अपहरण, 10 लाख रुपये फिरौती की मांग

kidnapped
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि घटना शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा कि बहन को बचाने की कोशिश में भाई के घुटनों में चोट लग गई। बच्चों के माता-पिता दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में नर्स हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को कोल्लम जिले के पूयप्पल्ली से छह साल की बच्ची के अपहरण को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच पुलिस को जांच तेज करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि घटना के कुछ घंटे बाद विजयन ने राज्य पुलिस प्रमुख को घटना की दोषरहित और त्वरित जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विजयन ने यह भी कहा कि पुलिस सक्रिय रूप से लड़की की तलाश कर रही है। उन्होंने लोगों से घटना के बारे में गलत जानकारी न फैलाने का अनुरोध किया है।

इस बीच, टेलीविजन समाचार चैनलों ने कहा कि लड़कियों के माता-पिता को अपहरणकर्ताओं की ओर से फिरौती के लिए एक बार फिर फोन आया है। कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने कहा कि लड़की सुरक्षित है और 10 लाख रुपये देने पर बुधवार सुबह उसे वापस कर दिया जाएगा।

अपहरणकर्ताओं ने माता-पिता को पुलिस को सूचित न करने की चेतावनी भी दी। इससे पहले, अपहरण के कुछ घंटे बाद माता-पिता के पास कॉल आई थी और उनसे पांच लाख रुपये फिरौती मांगी गई थी।

वहीं, पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की संख्या चार होने की आशंका है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार लड़की जब अपने आठ वर्षीय भाई के साथ ट्यूशन जा रही थी तब सफेद कार में आए अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया।

पूयप्पल्ली थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जब लड़के ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे एक तरफ धकेल दिया और लड़की को कार में बिठा लिया। अधिकारी ने कहा, “हमने इलाके के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज एकत्र किए हैं और फिलहाल इनकी पड़ताल की जा रही है।”

अधिकारी ने बताया कि घटना शाम चार से साढ़े चार बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा कि बहन को बचाने की कोशिश में भाई के घुटनों में चोट लग गई। बच्चों के माता-पिता दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में नर्स हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़