कर्नाटक में वैक्सीन लगवाने के दो दिन बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत, अधिकारी ने कहा- टीका से कोई लेनादेना नहीं

Corona vaccine

सरकारी संस्थान श्री जयदेव हृदय रोग विज्ञान और अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ सी एन मंजूनाथ ने कहा, ‘‘मृत्यु केवल संयोग है और इसका टीका लगाने से कोई लेनादेना नहीं है।’’

बेंगलुरु। कर्नाटक में दो दिन पहले कोविड-19 का टीका लगवाने वाले स्वास्थ्य विभाग के 43 वर्षीय कर्मचारी की सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी। बल्लारी जिले के नागराजू स्वास्थ्य विभाग के स्थायी कर्मचारी थे। विभाग ने बताया कि उन्हें 16 जनवरी को अपराह्न करीब एक बजे टीका लगाया गया था और वह सोमवार सुबह तक ठीक थे। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की खरीद के लिए दूसरे देशों से मिल रहे अनुरोध, संभावित निर्यात को लेकर हुई बैठक: सूत्र 

इस बारे में स्वायत्त सरकारी संस्थान श्री जयदेव हृदय रोग विज्ञान और अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ सी एन मंजूनाथ ने कहा, ‘‘मृत्यु केवल संयोग है और इसका टीका लगाने से कोई लेनादेना नहीं है।’’ मंजूनाथ कर्नाटक सरकार की कोविड-19 संबंधी तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़