दरबार साहिब की घटना पर बोले सुखबीर बादल, जज की कमीशन बैठाकर होनी चाहिए जांच

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दरबार साहिब में जो हुआ उससे बुरी बात कोई नहीं हो सकती, बहुत अफसोस की बात है कि डिप्टी कमिश्नर की जांच कमेटी बनाई है। इतने गंभीर मामले की जज की कमीशन बैठाकर जांच होनी चाहिए। इस बात से ही पता चलता है कि इनकी नीयत साफ नहीं है।
चंडीगढ़। पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में कथित बेअदबी करने की कोशिश की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश की सियासत भी गर्माती जा रही है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर निशाना साधा है।
इसे भी पढ़ें: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, जांच के आदेश
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि दरबार साहिब में जो हुआ उससे बुरी बात कोई नहीं हो सकती, बहुत अफसोस की बात है कि डिप्टी कमिश्नर की जांच कमेटी बनाई है। इतने गंभीर मामले की जज की कमीशन बैठाकर जांच होनी चाहिए। इस बात से ही पता चलता है कि इनकी नीयत साफ नहीं है।
I'd like to tell Punjab CM and Dy CMs to remember the sacrilege incident in our govt's rule, you had said that CM should be jailed, that CM-Dy CM had allowed it. You did politics&didn't catch the guilty &deliberately spent 5 yrs in defaming Badal family & SAD: Sukhbir Singh Badal pic.twitter.com/ritgCb2z46
— ANI (@ANI) December 20, 2021
दरअसल, शनिवार को एक व्यक्ति स्वर्ण मंदिर में रेलिंग को पार कर पवित्र स्थान पर पहुंच गया। इस घटना से हरकत में आए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्यों ने उसे पकड़ा। जब उसे एसपीजीसी के कार्यालय ले जाया जा रहा था तब आक्रोशित भीड़ ने पकड़े गए व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के एक दिन बाद कपूरथला में भी ऐसा ही घटना हुई।
इसे भी पढ़ें: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश: मारे गए आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
स्वर्ण मंदिर की घटना के एक दिन बाद निजामपुर गांव में एक गुरुद्वारे में निशान साहिब का अनादर करने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों और सिख संगठनों के सदस्य उस व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ भिड़ गए, जिसमें एक एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
अन्य न्यूज़