Nainital में तेंदुए ने हमला कर महिला को मौत के घाट उतारा

leopard
ANI

वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में तेंदुए के हमले की बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में मंगलवार को एक तेंदुए ने हमला कर एक महिला को मार डाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नैनीताल जिले में तेंदुए के हमले में महिला की मौत की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है।

नैनीताल के पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद ने यहां बताया कि घटना दोपहर बाद ग्राम पंचायत चमोली के तोक किटोदा में हुई जहां रेखा देवी अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में सूखी लकड़ियां और अपने मवेशियों के लिए चारा लेने गयी थी।

उन्होंने बताया कि दोपहर बाद सभी महिलाएं घर लौट आयीं लेकिन देवी नहीं लौटी जिसके बाद उसके परिवार वालों ने जंगल में उसकी खोजबीन शुरू की जहां उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर फैल गया है जिन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में तेंदुए के हमले की बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। कुछ दिन पहले 26 दिसंबर को जिले के धारी ब्लॉक में एक तेंदुआ एक महिला को उसके घर के पास से उठाकर झाड़ियों में ले गया था। बाद में महिला का शव बरामद हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़