ठाणे में इमारत परिसर की दीवार का एक हिस्सा गिरा, कोई हताहत नहीं

collapsed
प्रतिरूप फोटो
ANI

तड़वी ने कहा, ‘‘यह इलाका घनी आबादी वाला है। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। हमारे कर्मियों ने मलबा हटा दिया है ताकि किसी प्रकार का अवरोध पैदा नहीं हो या स्थानीय निवासियों के लिए कोई संभावित खतरा न हो।

महाराष्ट्र के ठाणे में एक आवासीय इमारत के परिसर की दीवार का एक हिस्सा ढह गया। नगर निगम अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात मुंब्रा इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि जो दीवार गिरी है उसकी लंबाई करीब 10 फुट और ऊंचाई पांच फुट थी।

तड़वी ने कहा, ‘‘यह इलाका घनी आबादी वाला है। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। हमारे कर्मियों ने मलबा हटा दिया है ताकि किसी प्रकार का अवरोध पैदा नहीं हो या स्थानीय निवासियों के लिए कोई संभावित खतरा न हो।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़