उत्तर प्रदेश के नोएडा में ठक-ठक गिरोह का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
creative common

पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश सुब्रत कुमार को बृहस्पतिवार रात लाजिक्स मॉल से इस्कॉन मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप, मोबाइल फोन चोरी करने वाले ठक-ठक गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, बदमाश के पास से पुलिस ने वारदातों को अंजाम देने में इस्तेमाल स्कूटी, अवैध तमंचा, चार मोबाइल फोन, तीन डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, सात आईडी कार्ड, चेक बुक, पासबुक, डायरी तथा कारों का शीशा तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, टॉर्च और 10,700 रुपये जब्त किये।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने कारों का शीशा तोड़कर लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश सुब्रत कुमार को बृहस्पतिवार रात लाजिक्स मॉल से इस्कॉन मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब वमें पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़