CM शिवराज का एक वीडियो हुआ वायरल, उत्तराखंड के चुनाव को लेकर की टिप्पणी

Shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Feb 11 2022 1:51PM

इस वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। दरअसल वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि मुझे तो लगता है कि यूपी में कोई संदेह नहीं है। उत्तराखंड में भी बीजेपी ही है। लेकिन थोड़ा मुकाबला है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एमपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में सीएम शिवराज से एक शख्स यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की स्थिति के बारे में बता रहे हैं।

इस वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया  पर खूब शेयर कर रहे हैं। दरअसल वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि मुझे तो लगता है कि यूपी में कोई संदेह नहीं है। उत्तराखंड में भी बीजेपी ही है। लेकिन थोड़ा मुकाबला है।

इसे भी पढ़ें:निजी अस्पताल में गोली चलने से अटेंडेंट हुआ घायल, देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद 

आपको बता दें कि वीडियो को शेयर करते हुए एमपी कांग्रेस ने लिखा है कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की बेहद कमजोर स्थित की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। बीजेपी तो गई। वहीं इससे पहले मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की गुरुवार को जुबान फिसल गई थी। उन्होंने 5 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनवा दी थी।

मंत्री से 5 राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर सवाल किया गया। इस पर गोविंद ने कहा कि राम मंदिर पीएम मोदी के सहयोग से और सीएम योगी के विशेष प्रयास से बना रहा है। तो चाहे उत्तरांचल हो चाहे गोवा हो, चाहे पंजाब हो या उत्तर प्रदेश हो सब जगह कांग्रेस का बहुमत होगा और कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़