गजब! उन्नाव के एक ग्राम प्रधान ने मृत्यु प्रमाण पत्र में लिखा, उज्ज्वल भविष्य की कामना

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक ऐसी खबर आई है जिसको सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। हुआ कुछ ऐसा कि उन्नाव जिले के असोहा विकासखंड में सिरवइया ग्राम प्रधान ने एक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। गांव के मुखिया ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र यानि की Death Certificate बनाया जिसमें उसने यह लिख दिया कि "मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं"। औरोहा ब्लॉक के सिरवरिया गांव में रह रहे बुजुर्ग व्यक्ति लक्ष्मी शंकर की बीमारी की वजह से 22 जनवरी को मौत हो गई थी जिसके बाद उनका बेटा गांव के प्रधान बाबूलाल के पास गया और उनसे अपने मृत्यु पिता के डेथ सर्टिफिकेट बनाने का अनुरोध किया। बाबूलाल द्वारा जारी किए गए इस डेथ सर्टिफिकेट से गांव में काफी बवाल मचा और उनको अपनी इस गलती की माफी भी मांगनी पड़ी।
![]() |
इसे भी पढ़ें: उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए ''योगी'' फॉर्मूला अपनाना चाहिए
क्या लिखा था मृत्यु प्रमाण पत्र पर?
बाबूलाल के द्वारा जारी किए गए मृत्यु प्रमाण पत्र में उन्होंने एक आम डेथ सर्टिफिकेट की तरह वो सबकुछ लिखा जो लिखना चाहिए लेकिन उन्होंने अंतिम लाइन में जो लिखा उससे वह बुरी तरह फंस गए। उन्होंने लिखा कि "मृत्यु व्यकि्त की मौत 22 जनवरी 2020 को हुई है और में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं"। जब बेटे सुंदर मिश्र ने यह डेथ सर्टिफिकेट पढ़ा तो वह यह पत्र पढ़कर काफी हैरान हुए। बता दें कि यह पत्र खुद प्रधान की ओर से जारी किया गया था जो अब सोशल मिडिया में आग की तरह फैल रहा है। इसके बाद गांव के मुखिया ने सबसे माफी मांगी और एक नया मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया।
गांव के मुखिया ने दी सफाई
सिरवइया ग्राम प्रधान बाबूलाल ने बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र पर जो भी लिखा वह गलती से लिखा गया है और वह इसके लिए माफी मांगते हैं। यह मृत्यु प्रमाण पत्र किसी ओर ने लिखा था, जिस पर उन्होंने सिर्फ हस्ताक्षर करने के साथ मोहर लगाई थी।
अन्य न्यूज़