आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16 2017 1:33PM
अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने मार्च में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था और उसकी बजाय अपने सभी संसाधनों को पंजाब की ओर लगाकर वहां ध्यान केंद्रित किया था।
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी क्योंकि राजनैतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है। राज्य में नगर निकाय चुनाव अगले महीने होने की उम्मीद है। पार्टी नेता संजय सिंह ने बताया कि आप गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, बरेली, गोरखपुर, इलाहाबाद और अलीगढ़ में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी।
सिंह पंजाब में पार्टी के प्रभारी थे और वह उत्तर प्रदेश में पार्टी के सांगठनिक आधार को मजबूत बनाने के लिये अब काम कर रहे हैं। यह उम्मीद की जाती है कि इन शहरों में नगर निकाय के चुनाव के तारीखों की घोषणा माह के अंत तक की जाएगी और चुनाव अगले महीने होगा। सिंह ने कहा, ‘‘हम जहां भी सांगठनिक आधार मजबूत पाएंगे वहां चुनाव लड़ेंगे।’’
अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने मार्च में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा था और उसकी बजाय अपने सभी संसाधनों को पंजाब की ओर लगाकर वहां ध्यान केंद्रित किया था। पार्टी को राज्य में जबर्दस्त झटका लगा था जब 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी नेता कुमार विश्वास अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से और अरविंद केजरीवाल वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनाव हार गए थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़