संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आम आदमी पार्टी

Aam Aadmi Party

संसद का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर उनकी पार्टी दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी।

नयी दिल्ली। संसद का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि किसान आंदोलन के मुद्दे पर उनकी पार्टी दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी। आम आदमी पार्टी के अलावा 16 विपक्षी पार्टियों ने भी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें: किसानों के आंदोलन पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, सभी DM-SP को धरना खत्म कराने का दिया आदेश

कांग्रेस, राकांपा, नेशनल कांफ्रेंस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, रालोद, माकपा, भाकपा, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, आरएसपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस (एम) और एआईयूडीएफ ने शुक्रवार को होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने के फैसला लिया है। सिंह ने कहा, “आम आदमी पार्टी, बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शुक्रवार को संसद में दिए जाने वाले अभिभाषण का बहिष्कार करेगी। किसान आंदोलन के मुद्दे पर यह किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़