आजम के ‘आपत्तिजनक बयान’ को लेकर सदन में हंगामा

[email protected] । Aug 30 2016 3:09PM

आजम के आपत्तिजनक बयान को विधानसभा की कार्यवाही से बाहर करने की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों के हंगामे की वजह से निचले सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिये स्थगित कर दी गयी।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में संसदीय कार्य मंत्री आजम खां के ‘आपत्तिजनक बयान’ को विधानसभा की कार्यवाही से बाहर करने की मांग को लेकर भाजपा सदस्यों के हंगामे की वजह से आज निचले सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिये स्थगित कर दी गयी। प्रश्नकाल में सदन में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर चर्चा के दौरान खां ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी आलोचना में कुछ टिप्पणी की जिस पर भाजपा के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की और सदन के बीचोंबीच आकर खां के ‘अपमानजनक शब्दों’ को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की।

खां ने जवाब देते हुए कहा कि देश यह जानना चाहता है कि जब हमारे बादशाह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे थे, उस वक्त उनके साथ कमरे में और कौन मौजूद था। विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने भाजपा सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले पर गौर करेंगे, मगर इसके बावजूद वे अपने-अपने स्थान पर नहीं गये। इस पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिये 12 बजकर 20 मिनट तक स्थगित कर दी।

इसके पूर्व, भाजपा सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने सरकार से गत 19 जुलाई को बुलंदशहर में मां-बेटी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार प्रकरण में ‘1090 महिला हेल्पलाइन’ की कार्रवाई के बारे में जानना चाहा और कहा कि अगर हेल्पलाइन से समुचित मदद मिली होती तो उस वारदात को होने से रोका जा सकता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़