पंजाब की इस सीटों पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, AAP-बीजेपी-कांग्रेस का मुकाबला निर्दलीय अमृतपाल सिंह से होगा

Amritpal Singh
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 24 2024 7:00PM

अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने अप्रैल 2023 में मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया था। उस पर एनएसए लगाया गया था, गिरफ्तारी के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कर दिया गया है। जेल में बंद हुए करीब एक साल हो गया है। परिवार की मांग है कि अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल की बजाय पंजाब जेल में शिफ्ट किया जाए।

लोकसभा चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि वारिस पंजाब जत्थेबंदी प्रमुख अमृतपाल सिंह खालसा लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब से आजाद चुनाव लड़ेगा। इस बात की जानकारी उनके वकील राजदेव सिंह खालसा ने दी है। राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि वह भाई अमृतपाल सिंह से मिलने असम की डिब्रूगढ़ जेल गये थे। बैठक के दौरान, उसने अमृतपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया और अमृतपाल सिंह ने अनुरोध को स्वीकार कर लिया और लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गया। जिसके बाद यह लगभग तय हो गया है कि वह लोकसभा क्षेत्र खडूर साहिब से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: पूर्व पहलवान Narsingh Yadav भारतीय कुश्ती महासंघ एथलीट पैनल के अध्यक्ष चुने गये

बता दें कि अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने अप्रैल 2023 में मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया था। उस पर एनएसए लगाया गया था, गिरफ्तारी के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कर दिया गया है। जेल में बंद हुए करीब एक साल हो गया है। परिवार की मांग है कि अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल की बजाय पंजाब जेल में शिफ्ट किया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़