आप ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का किया बहिष्कार

AAP boycott President's address in parliament

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में चल रही सीलिंग और लाभ का पद धारण करने के कारण इसके 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के विरोध में आज संसद में राष्ट्रपति रामनाथ

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में चल रही सीलिंग और लाभ का पद धारण करने के कारण इसके 20 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के विरोध में आज संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन का बहिष्कार किया। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सदन में एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता के साथ आज शपथ लिया। उन्होंने आरोप लगाए कि पार्टी और दिल्ली में उनकी सरकार को ‘जानबूझकर निशाना’ बनाया जा रहा है।

राज्यसभा के तीन सदस्यों और आप के लोकसभा सांसद भगवंत मान, साधु सिंह ने संसद परिसर के अंदर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक नारे लगाए। सिंह ने कहा, ‘हमने सीलिंग, आप के 20 विधायकों की अयोग्यता और रिटेल सेक्टर में एफडीआई का मुद्दा उठाया। हमने मांग की कि विधेयक लाकर सीलिंग को खत्म किया जाए और व्यवसायियों पर लगाए जाने वाले कन्वर्जन शुल्क को खत्म किया जाए।’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़