आप सरकार का दावा, केजरीवाल के दिल्ली मॉडल ने कोरोना के हालात में किया सुधार

केजरीवाल

बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह बात कही गई है। बयान के अनुसार, दिल्ली में अगस्त में मृत्यु दर भी गिरकर 1.4 प्रतिशत रह गई है जबकि राष्ट्रीय मृत्युदर 1.92 प्रतिशत है।

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल ने शहर में कोविड-19 हालात में महत्वपूर्णसुधार किया है और राष्ट्रीय राजधानी में पहले संक्रमण के मामले दोगुने होने की अवधि 101.5 दिन है जबकि शेष भारत में यह अवधि 28.8 दिन है। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह बात कही गई है। बयान के अनुसार, दिल्ली में अगस्त में मृत्यु दर भी गिरकर 1.4 प्रतिशत रह गई है जबकि राष्ट्रीय मृत्युदर 1.92 प्रतिशत है। इसके अलावा दिल्ली में संक्रमण से उबरने की दर 90.2 प्रतिशत जबकि देश में 72.5 प्रतिशत है। बयान में कहा गया है कि संक्रमण के मामलों की दर में भी 18 जून से 16 अगस्त के बीच काफी गिरावट आई है। बयान में दावा किया गया है कि आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजेन टेस्ट दोनों में संक्रमण की दर में भारी गिरावट आई है। बयान के अनुसार, कोविड-19 से निपटने के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किये गए प्रयास रंग ला रहे हैं। दिल्ली की स्थिति देश के बाकी हिस्से से काफी अच्छी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़