Punjab में बजट सत्र पर बवाल, राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची AAP

Punjab Governor
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 27 2023 11:59AM

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब सरकार को राज्य विधानसभा के बजट सत्र को बुलाने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का रुख करने के लिए "मजबूर" होना पड़ा।

पंजाब के राज्यपाल द्वारा बजट सत्र स्थगित किए जाने के बाद आप सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब सरकार को राज्य विधानसभा के बजट सत्र को बुलाने के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का रुख करने के लिए "मजबूर" होना पड़ा क्योंकि राज्यपाल इस संबंध में कैबिनेट के फैसले का जवाब नहीं दे रहे हैं। आप नेता ने कहा कि सोमवार सुबह शीर्ष अदालत में इस मामले का उल्लेख किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने की दिशा में हो रहा काम, जल्द दिखेगा असर : भगवंत मान

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार के बीच गतिरोध गुरुवार को और बढ़ गया था, पुरोहित ने संकेत दिया था कि उन्हें सत्र बुलाने की कोई जल्दी नहीं है और उन्होंने मुख्यमंत्री को राजभवन के एक पत्र पर उनके 'अपमानजनक' जवाब की याद दिलाई। मुख्यमंत्री मान को श्री पुरोहित का पत्र पंजाब कैबिनेट द्वारा 3 मार्च से विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला करने और राज्यपाल से सदन बुलाने का अनुरोध करने के दो दिन बाद आया था।

इसे भी पढ़ें: Ajnala Clash पर Bhagwant Mann ने दिया बयान, कहा- खालिस्तान समर्थकों को Pakistan से मिल रही आर्थिक मदद

चड्ढा ने ट्विटर पर कहा कि कैबिनेट की सलाह के अनुसार राज्यपाल को विधानसभा बुलानी है .... हमें पंजाब विधानसभा के बजट सत्र को बुलाने जैसी बुनियादी बातों पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले का उल्लेख किया जाएगा ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़