महिलाओं के लिए AAP का बड़ा ऐलान, फ्री होगा बस, मेट्रो का सफर

aap-s-big-announcement-for-women-will-be-free-bus-journey
अभिनय आकाश । Jun 3 2019 12:59PM

दो से तीन महीने के अंदर इसे लागू किया जाएगा।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि बस, मेट्रो के लिए महिलाओं के लिए सफर फ्री होगा। इसके लिए एक हफ्ते में प्रपोजल बनया जाएगा कि इसे कब और कैसे लागू किया जाए। दो से तीन महीने के अंदर इसे लागू किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं को किराए से छुटकारा दिलाने के लिए नि:शुल्क यात्रा का फैसला किया है, इससे उन्हें सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: मनोज तिवारी की हुंकार, साल 2020 में हटाएंगे केजरीवाल सरकार

केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को मुफ्त यात्रा देने से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को होने वाले घाटा की भरपाई दिल्ली सरकार करेगी।इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर भी कहा कि 1 लाख 40 हजार कैमरे लगेंगे और 70 हजार सीसीटीवी का सर्वे हो चुका है। केजरीवाल ने कहा कि 8 जून से कैमरे लगेंगे और दिसंबर तक लगने की उम्मीद है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के अंदर भी डेढ़ लाख कैमरे लगेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़