AAP की बढ़ेगी टेंशन! दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया CAG रिपोर्ट

Rekha Gupta
ANI
अंकित सिंह । Feb 25 2025 12:27PM

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि कुछ लोग (आप नेता) संविधान का पालन करना पसंद नहीं करते। पिछले 12 साल से सदन असंवैधानिक तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को संविधान की अवहेलना का अधिकार नहीं है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा सत्र में विवादास्पद उत्पाद शुल्क नीति पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट, जिसमें अब खत्म हो चुकी शराब नीति में कथित अनियमितताओं को उजागर किया गया था, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस के बीच पेश की गई। दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आप को झगड़ों के अलावा कुछ नहीं आता। डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें कोई नहीं हटा सकता और न ही हमने हटाई हैं। वे सीएजी रिपोर्ट से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का नाटक कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Delhi Assembly session: LG के अभिभाषण के बीच हंगामा AAP विधायकों का हंगामा, पूरे दिन के लिए निलंबित

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि कुछ लोग (आप नेता) संविधान का पालन करना पसंद नहीं करते। पिछले 12 साल से सदन असंवैधानिक तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को संविधान की अवहेलना का अधिकार नहीं है। एलजी के संबोधन के दौरान इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बहुत गलत है। बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि वे डरे हुए हैं और डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं। सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा नई, हंगामा वही, नवगठित विधानसभा के पहले दिन दिखा बदला-बदला-सा नजारा

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी करने के आरोप में विपक्ष की नेता आतिशी सहित आम आदमी पार्टी (आप) के 12 विधायकों को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया। आप के जिन नेताओं को सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है उनमें आतिशी, गोपाल राय, वीर सिंह धींगान, मुकेश अहलावत, चौधरी जुबैर अहमद, अनिल झा, विषेश रवि और जरनैल सिंह शामिल हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी.आर. आंबेडकर का चित्र हटाकर उनका अपमान किया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़