अब्दुल्ला ने केंद्र से कहा, नियंत्रण रेखा को शांति रेखा में तब्दलील करें

Abdullah told the Center, turn the Line of Control into peace line
[email protected] । Apr 8 2018 2:04PM

नियंत्रण रेखा को शांति रेखा में बदलने की वकालत करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र को जम्मू-कश्मीर के लोगों को हल्के में लेने और उनकी वैध आकांक्षाओं का नजरअंदाज करने को लेकर आगाह किया।

जम्मू। नियंत्रण रेखा को शांति रेखा में बदलने की वकालत करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र को जम्मू-कश्मीर के लोगों को हल्के में लेने और उनकी वैध आकांक्षाओं का नजरअंदाज करने को लेकर आगाह किया। पुंछ जिले के मंडी में जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘नोटबंदी से जम्मू-कश्मीर में पथराव थमने के दावे मुंह के बल गिरे हैं क्योंकि युवकों ने अब हाथ में बंदूकें उठा ली है। स्थिति को और खराब नहीं होने दिया जा सकता।’’  पूर्व मुख्यमंत्री ईमानदारी से लोगों की मदद करने और केंद्र से इस मुद्दे को हल करने की मांग की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़