Abhishek Banerjee डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर जीत की हैट्रिक बनाने की ओर अग्रसर

Abhishek Banerjee
ANI

निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बनर्जी ने 929,584 वोट हासिल किये हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के अभिजीत दास को महज 2,74,476 मत मिले हैं।

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव एवं दो बार के सांसद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर 6.5 लाख मतों के भारी अंतर से बढ़त बनाकर लगातार तीसरी बार जीत की ओर अग्रसर हैं।

निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बनर्जी ने 929,584 वोट हासिल किये हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के अभिजीत दास को महज 2,74,476 मत मिले हैं।

यह भारी बढ़त बनर्जी की न केवल जीत सुनिश्चित करती है, बल्कि यह हाल के दशकों में लोकसभा चुनावों में जीत के सबसे बड़े अंतरों में से एक होगा। वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में बनर्जी ने तीन लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी तथा उन्हें 56 प्रतिशत से अधिक वोट मिला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़