प.बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है केंद्र : Abhishek Banerjee

Abhishek Banerjee
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय टीम भेजने के मुद्दे पर शनिवार को केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि राज्य सरकार को बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसके सामने घुटने नहीं टेके।

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में केंद्रीय टीम भेजने के मुद्दे पर शनिवार को केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि राज्य सरकार को बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसके सामने घुटने नहीं टेके। उन्होंने राज्य के भाजपा नेताओं को बंगाल विरोधी करार दिया और कहा कि उन्होंने राज्य में धन नहीं आने देने में भूमिका निभाई है। अभिषेक ने एक रैली में कहा, ‘‘लोग यहां जानते हैं कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने राज्य को दी जाने वाली निधि किस तरह रोक दी है। वह बदले की भावना से ऐसा कर रही है, क्योंकि पार्टी 2021 में विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी।’’

उन्होंने कहा कि तृणमूल नेतृत्व भ्रष्ट भाजपा शासन के सामने कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी ने कभी भी इन बेईमान भाजपा नेताओं के सामने अपना सिर नहीं झुकाया है, और वह ऐसा कभी नहीं करेंगी। उन्हें लोगों का प्यार और स्नेह प्राप्त है, तथा वे भाजपा के अन्याय का जवाब देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेता केंद्रीय टीम भेज रहे हैं... हालांकि, उन्हें धोखाधड़ी का एक भी मामला नहीं मिला। टीम राज्य के लोगों को बदनाम करने के लिए भेजी गईं।’’ अभिषेक ने कहा कि भाजपा की बंगाल इकाई के नेता भी केंद्र का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, इन बंगाल विरोधी नेताओं का हमारे राज्य में कोई स्थान नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़