देश की लगभग 80 प्रतिशत जनता जाति आधारित आरक्षण से परेशान है-- पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार

Shanta Kumar

उन्होंने कहा है एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और दूसरी तरफ 19 करोड़ गरीब रात को भूखे पेट सोते है। उन्होंने देश के नेताओं से आग्रह किया है कि जाति आधारित आरक्षण को तुरन्त समाप्त किया जाए नही तो धर्मशाला जैसा आन्दोलन अब पूरे देश में होगा। और अब होना भी चाहिए।

पालमपुर   हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि स्वर्ण आयोग के प्रशन पर इतना बड़ा ऐतिहासिक प्रदर्शन धर्मशाला में हुआ कि सरकार को उसी समय उनकी मांग स्वीकार करनी पड़ी।  ऐसा हिमाचल प्रदेश में पहले कभी नही हुआ था।

 

उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि देश की लगभग 80 प्रतिशत जनता जाति आधारित आरक्षण से परेशान है।  समय आ गया है जब जाति आधारित आरक्षण को पूरी तरह समाप्त करके केवल आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार किसान हितैषी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल प्रधानमंत्री नहीं पर जनता के प्रधान सेवक भी है --राकेश शर्मा

शान्ता कुमार ने कहा इतने लम्बे समय से आरक्षण का लाभ उठाने के बाद भी आरक्षित जातियों के गरीबों को पूरा लाभ नही मिला। ग्लोबल हंगर इन्डैक्स की रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया के सबसे गरीब 130 देशों में नीचे 117 क्रमांक पर है। उसी रिपोर्ट में कहा है कि 19 करोड़ 40 लाख लोग लगभग भूखे पेट सोते हैं।  इनमें एक अनुमान के अनुसार 12 करोड़ लोग आरक्षित जातियों के है। आरक्षित जातियों में आरक्षण का लाभ ऊपर के लोगों को हुआ। कई बार यह मांग हुई कि उन जातियों की क्रिमीलेयर अर्थात अमीरों को आरक्षण से वांशित किया जाए परन्तु सभी पार्टियों के सभी आरक्षित जातियों के नेता उसी क्रिमीलेयर से आते है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी कहा था परन्तु वह क्रिमीलेयर आज भी आरक्षण का लाभ उठा रही है।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शहीद विवेक कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की

उन्होंने कहा है एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और दूसरी तरफ 19 करोड़ गरीब रात को भूखे पेट सोते है।  उन्होंने देश के नेताओं से आग्रह किया है कि जाति आधारित आरक्षण को तुरन्त समाप्त किया  जाए नही तो धर्मशाला जैसा आन्दोलन अब पूरे देश में होगा। और अब होना भी चाहिए।  उन्होंने कहा ऐसे महत्वपूर्ण  आन्दोलन को शुरू होने से पहले ही वह पूरे समर्थन की घोषणा करते है।    

All the updates here:

अन्य न्यूज़