हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बड़ा सड़क हादसा, 24 लोगों से भरी टेम्पो ट्रैवलर खाई में गिरी

Lahaul-Spiti
ANI
रेनू तिवारी । Jun 17 2025 9:35AM

Himachal News: पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना कोकसर-रोहतांग मार्ग पर ग्राम्फू के निकट घटी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन में कुल 24 लोग सवार थे।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल- स्पीति जिले में घूमने आये दो लोगों की तब मौत हो गयी, जब वह टेम्पो ट्रैवलर में सफर कर रहे थे। टेम्पो ट्रैवलर का अचानक से बेलेंस बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी। इस टेम्पो ट्रैवलर में 24 लोग सवार थे लेकिन और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कुछ घायल है लेकिन दो लोगों की जान चली गयी है। हिमाचल प्रदेश  में काफी समय से बारिश हो रही है और रोड भी फिसलनदार हो रखी हैं।

इसे भी पढ़ें: Air India Flight Technical Glitch | सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे विमान में तकनीकी खराबी, यात्रियों को कोलकाता में उतारा गया

 

पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना कोकसर-रोहतांग मार्ग पर ग्राम्फू के निकट घटी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय वाहन में कुल 24 लोग सवार थे। दुर्घटना में अब तक एक महिला समेत दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मनाली के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के शिमला कार्यालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश के बाद सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखी गई। 

आने वाले दिनों में हल्की बारिश की उम्मीद है, जबकि 21 और 22 जून को भारी बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में राज्य भर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर और अन्य स्थानों पर सामान्य से लेकर सामान्य के करीब रहा। सोमवार को पहाड़ी राज्य भर में औसत अधिकतम तापमान सामान्य रहा, जिसमें हमीरपुर 38.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़