हरियाणा में चावल मिल में हादसा, ‘बॉयलर’ का एक हिस्सा धंसने से दो मजदूरों की मौत

जिले के हाट रोड स्थित चावल मील के ‘बॉयलर’ का एक हिस्सा धंस जाने से उसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार रात हुए इस हादसे के दौरान पांच मजदूर वहां काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को कोई चोट नहीं आई
जिले के हाट रोड स्थित चावल मील के ‘बॉयलर’ का एक हिस्सा धंस जाने से उसमें दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार रात हुए इस हादसे के दौरान पांच मजदूर वहां काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को कोई चोट नहीं आई।
इसे भी पढ़ें: जिस लड़की की हत्या के आरोप में सात साल सलाखों के पीछे रहा युवक, वो मिली जिंदा
उन्होंने बताया कि एक शव को छह घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका, जबकि दूसरे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों मजदूरों की पहचान बिहार निवासी सूरज (24) और उसके साले नितीश (20) के रूप में की गई है।
अन्य न्यूज़












