गुरुद्वारे के नजदीक बच्ची का अपहरण कर यौन उत्पीड़न की कोशिश करने का आरोपी पकड़ा गया

assault
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और उसकी मेडिकल जांच करवाई गई है। उसने बताया कि दुआ ने बच्ची को और अधिक नुकसान पहुंचाने से रोकने में अहम भूमिका निभाई।

उत्तरी दिल्ली के गुरुद्वारे नानक प्याऊ में एक सेवादार ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसने कथित तौर पर छह वर्षीय एक बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपहरण कर लिया और उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल को हुई जब बच्ची अपनी मां के साथ गुरुद्वारा गई थी और खेलते समय उससे बिछड़ गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी आशु छेत्री बुडा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेवादार दीपक दुआ ने लड़की को आजादपुर निवासी बुडा के चंगुल से बचाया, जिसने कथित तौर पर लड़की को चॉकलेट देने के बहाने से बुलाया और उसका अपहरण कर लिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदी है।

अधिकारी ने बताया कि निरंकारी कॉलोनी निवासी दुआ ने लड़की को रोते हुए देखा और पुलिस को सूचित करने से पहले आरोपी को पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्रकरण की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और उसकी मेडिकल जांच करवाई गई है। उसने बताया कि दुआ ने बच्ची को और अधिक नुकसान पहुंचाने से रोकने में अहम भूमिका निभाई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़