Ayodhya में BJP की हार और हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर Acharya Dhirendra Krishna Shastri ने दिया बड़ा बयान

Acharya Dhirendra Krishna Shastri
ANI

महंत राजू दास के साथ संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई कि राम मंदिर की तरह काशी और मथुरा में भी मंदिर बनेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि एक दिन भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा और जब तक देश हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तब तक हम शांति से नहीं बैठेंगे।

हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान अयोध्या में भाजपा की हार को लेकर तमाम राजनेता तो बयानबाजी कर ही रहे हैं साथ ही संत समाज की ओर से भी इस मुद्दे पर टिप्पणियां की गयीं। इसी कड़ी में अब ताजा टिप्पणी आई है बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की। उन्होंने अयोध्या में भाजपा की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हिंदुत्व कभी हारता नहीं बल्कि सीखता है। हम आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने पहुँचे थे। हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया और जब वह राम मंदिर और बाद में हनुमानगढ़ी मंदिर पहुँचे तब भी उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।

इसे भी पढ़ें: माता विंध्यवासिनी देवी से जुड़ीं कथाओं को शोकेस करेगी योगी सरकार, आर्ट गैलरी बनेगी माध्यम

हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास के साथ संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने उम्मीद जताई कि राम मंदिर की तरह काशी और मथुरा में भी मंदिर बनेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि एक दिन भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा और जब तक देश हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तब तक हम शांति से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ही हमेशा सत्ता में रहेगा और सत्ता में रहने वाले पर ही उंगली उठाई जाती है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी देश को तरक्की की राह पर तेजी से आगे बढ़ाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़