संजय झा पर गिरी गाज, कांग्रेस ने पार्टी से किया निलंबित

sanjay

संजय झा ने एक समाचारपत्र में एक लेख लिखा था जिसमें उन्होंने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की आलोचना की थी। इसके कुछ दिन बाद उन्हें कांग्रेस से निलंबित किया गया है।

मुंबई। कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रवक्ता संजय झा को ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता’’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने मंगलवार को यह जानकारी दी। झा ने एक समाचारपत्र में एक लेख लिखा था जिसमें उन्होंने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की आलोचना की थी। इसके कुछ दिन बाद उन्हें कांग्रेस से निलंबित किया गया है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख बाला साहेब थोराट ने एक बयान में कहा, ‘‘झा को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।’’ 

इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट के कांग्रेस ‘छोड़ने’ को लेकर दुखी हूं: शशि थरूर

अंग्रेजी दैनिक में पिछले महीने लेख सामने आने के तुरंत बाद कांग्रेस ने झा को पार्टी प्रवक्ता के पद से हटा दिया था। झा ने खुद को निलंबित किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि वह कौन सी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, जिसकी वजह से कांग्रेस को यह कार्रवाई करनी पड़ी। झा ने एक निजी समाचार चैनल से कहा, मैंने अभी प्रेस विज्ञप्ति देखी है। कम से कम कांग्रेस पार्टी को इतना तो करना चाहिए था कि वह मेरे पास आती और मुझे बताती कि आपको निलंबित किया जा रहा है और आपने ये हरकत की है, जो पार्टी के संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हम बेहद असहनशील रवैया दिखा रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़