Actress Saumya Tandon Kashmir की खूबसूरती पर हो गयीं फिदा, धरती के स्वर्ग पर सबसे आने की अपील की
जहां तक कश्मीर में बढ़ रहे पर्यटन की बात है तो हम आपको बता दें कि पिछले साल रिकॉर्ड 1.8 करोड़ से अधिक पर्यटक केंद्र शासित प्रदेश आए थे। पिछले साल जम्मू-कश्मीर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पर्यटन का योगदान सात प्रतिशत से अधिक रहा।
बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री सौम्या टंडन ने कश्मीर की खूबसूरती को सराहते हुए कहा है कि यहां हर मौसम का अलग ही मजा है। लोकप्रिय धारावाहिक 'भाभीजी घर पर हैं' में मुख्य भूमिका निभा चुकीं सौम्या टंडन ने कहा है कि कश्मीर में बदलाव देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। प्रभासाक्षी से खास बातचीत में सौम्या ने बताया कि कश्मीरी हस्तशिल्प उत्पादों और यहां की कला एवं संस्कृति की बात भी निराली है। उन्होंने कहा कि मैं तो अपने मित्रों से भी यही कहती हूँ कि घूमने के लिए यूरोप क्यों जाना जब हमारे पास कश्मीर जैसी खूबसूरत जगह है। 'जब वी मेट' और 'वेलकम टू पंजाब' सहित कई फिल्मों में भी काम कर चुकीं सौम्या ने कहा कि मुझे कश्मीर के पश्मीना शॉल, कालीन, केसर और सूखे मेवे भी बहुत पसंद हैं।
इसे भी पढ़ें: Mata Kheer Bhawani वार्षिक मेले के लिए श्रद्धालुओं का जत्था जम्मू से रवाना, मंदिर पहुँच कर LG ने की तैयारियों की समीक्षा
जहां तक कश्मीर में बढ़ रहे पर्यटन की बात है तो हम आपको बता दें कि पिछले साल रिकॉर्ड 1.8 करोड़ से अधिक पर्यटक केंद्र शासित प्रदेश आए थे। पिछले साल जम्मू-कश्मीर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पर्यटन का योगदान सात प्रतिशत से अधिक रहा। यही नहीं, जम्मू-कश्मीर में पिछले साल 300 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हुई और करीब चार दशक के लंबे विराम के बाद जम्मू-कश्मीर ने बॉलीवुड के साथ अपने संबंध फिर से स्थापित कर लिए। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 2021 में एक फिल्म नीति की शुरुआत की ताकि फिल्म क्षेत्र में अधिक निवेश आए और जम्मू-कश्मीर को फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा स्थान बनाया जाए।
अन्य न्यूज़