अधीर रंजन चौधरी बोले- बदले की भावना से अयोग्य की गई राहुल गांधी की सदस्यता, भाजपा का पलटवार

adhir ranjan chowdhary
ANI
अंकित सिंह । Jun 1 2023 3:48PM

कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी की सदस्यता बदले की भावना से अयोग्य की गई। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सदस्यता न्यायालय के आधार पर गई हैं।

लोकसभा से राहुल गांधी के अयोग्य घोषित होने के बाद से इसको लेकर राजनीति जारी है। कांग्रेस इसके लिए सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधती है। तो वहीं भाजपा पर कांग्रेस पर पलटवार करती है। कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया है। अधीर रंजन चौधरी ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी की सदस्यता बदले की भावना से अयोग्य की गई। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सदस्यता न्यायालय के आधार पर गई हैं। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: 100 यूनिट बिजली फ्री देगी गहलोत सरकार, भाजपा बोली- पीएम मोदी की रैली के बाद दबाव में थे CM

अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सबको पता है कि राहुल गांधी की सदस्यता बदले की भावना से अयोग्य की गई। राहुल गांधी सच कहने से नहीं डरते इसलिए यह कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेश में ऐसा कोई भी अपशब्द नहीं कहा। आप उनकी (राहुल गांधी) सदस्यता ख़त्म कर सकते हैं लेकिन आप राहुल गांधी को ख़त्म नहीं कर सकते। 

इसे भी पढ़ें: 'मोदी के विकास के खिलाफ राहुल का नफरत का बाजार', भाजपा बोली- विदेश में देश को बदनाम कर रहे कांग्रेस नेता

कैसे शुरू हुई चर्चा

दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि जब वह राजनीति में आए थे, तब उन्होंने नहीं सोचा था कि उन्हें लोकसभा सदस्यता से कभी अयोग्य घोषित किया जाएगा, हालांकि इससे उन्हें लोगों की सेवा करने का ‘‘बड़ा मौका’’ मिला है। गौरतलब है कि सूरत की एक अदालत ने 2019 में ‘‘मोदी उपनाम’’ को लेकर की गई टिप्पणी से जुड़े मामले में राहुल को इस साल की शुरुआत में आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी। सजा के ऐलान के बाद, कांग्रेस नेता को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 

भाजपा ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उनकी सदस्यता (कांग्रेस नेता राहुल गांधी) न्यायालय के आधार पर गई हैं लेकिन उनके मन में यह भाव दृढ था कि, कांग्रेस पार्टी का युवराज होने के नाते वे देश के भी युवराज हैं और उनपर कोई कार्रवाई नहीं होगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले पर ज़मानत पर राहुल गांधी जिनकी संसद की सदस्यता भी चली गई। अब नए संसद भवन का बहिष्कार करते हैं और विदेश में जाकर भारत राष्ट्र को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते...क्या उनके राजीव गांधी फाउंडेशन में चीन ने पैसा दिया है?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़