शरद पवार से मिलकर आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में पर्यटन के मुद्दों पर की बातचीत

Maharashtra

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने को लेकर चर्चा की। उन्होंने ट्विटर पर पवार से मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की।

मुंबई। महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने को लेकर चर्चा की। उन्होंने ट्विटर पर पवार से मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार बारिश से प्रभावित लोगों को जल्द मदद देने के लिए प्रतिबद्ध: उद्धव ठाकरे

उन्होंने ट्वीट किया, “आज सुबह शरद पवार से मुलाकात हुई। महाराष्ट्र में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण से चर्चा की। उनका मार्गदर्शन लिया।” शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस पर आधारित ‘महा विकास आघाड़ी’ राज्य में सत्तारुढ़ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़