आदित्य ठाकरे की पहचान सिर्फ पार्टी में जाने वालों के बीच: शेलार

ठाकरे परिवार पर अपना हमला तेज करते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा है कि युवा सेना के नेता आदित्य ठाकरे की बातों पर मुंबईकर ध्यान नहीं देते क्योंकि वह गैरजरूरी मुद्दे उठाते हैं।
मुंबई। ठाकरे परिवार पर अपना हमला तेज करते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा है कि युवा सेना के नेता आदित्य ठाकरे की बातों पर मुंबईकर ध्यान नहीं देते क्योंकि वह गैरजरूरी मुद्दे उठाते हैं। मुंबई भाजपा के अध्यक्ष शेलार ने कहा, ‘‘शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य के लिए जो मुद्दे बचे हैं उनमें ‘देर रात के बाजार और छतों पर होने वाली पार्टियां’ शामिल हैं। हमारे (भाजपा के) लिए मुंबई के मुद्दे अलग हैं, वो- बेहतर सड़क, साफ पीने का पानी और प्रभावी नाली प्रणाली है। आदित्य की पहचान सिर्फ रात के बाजारों और छतों पर नाचने वालों के बीच है।’’
आदित्य ठाकरे अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में की जाने वाली रैली के दौरान भाजपा पर तीखे हमले बोलते रहे हैं। बृहनमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के 21 फरवरी को हो रहे चुनावों में अलग-अलग लड़ रही भाजपा और शिवसेना का काफी कुछ दांव पर लगा है। वोटों की गिनती 23 फरवरी को होनी है। शेलार ने कहा, ‘‘मुंबईकरों ने आदित्य ठाकरे पर ध्यान नहीं दिया है। मुंबई के असली मुद्दों को उठाने की उनकी गंभीरता पर मुझे शक है।’’
अन्य न्यूज़