आफताब उगलेगा सच: किया जाएगा नार्को टेस्ट, उत्तराखंड और हिमाचल ले जाएगी पुलिस

Aftab
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 17 2022 6:31PM

अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आफताब पूनावाला को पेश करने का आदेश दिया, जब पुलिस ने कहा कि "कुछ धार्मिक संगठन और बदमाश हमला कर सकते हैं। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने कहा, 'मैं सभी से कानून के शासन का पालन करने का अनुरोध करता हूं।

दिल्ली की एक अदालत ने 28 वर्षीय श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी है। आरोपी की कानूनी सहायता की पुष्टि की। इससे पहले पुलिस ने 10 दिन की मोहलत मांगी थी। कानूनी सहायता ने कहा कि आफताब की सहमति से नार्को-एनालिसिस टेस्ट की भी अनुमति दी गई है। सबूत के लिए आफताब की हिरासत अवधि बढ़ाने के दौरान दिल्ली पुलिस उसे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य जगहों पर ले जाएगी। जांचकर्ताओं को उनके जवाब "काफी हद तक टालमटोल करने वाले और असहयोगी" थे।

इसे भी पढ़ें: Dating Apps: 3 करोड़ से ज्यादा भारतीय डेटिंग ऐप्स का करते हैं इस्तेमाल, कोरोना के बाद युवाओं में बढ़ा क्रेज, आफताब-श्रद्धा मामले ने इसे चर्चा में ला दिया

अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आफताब पूनावाला को पेश करने का आदेश दिया, जब पुलिस ने कहा कि "कुछ धार्मिक संगठन और बदमाश हमला कर सकते हैं। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने कहा, 'मैं सभी से कानून के शासन का पालन करने का अनुरोध करता हूं। कुछ को लग सकता है कि न्याय नहीं हुआ है। लेकिन इंसाफ जरूर होगा। मैं इसे मिली संवेदनशीलता और मीडिया कवरेज से वाकिफ हूं। खतरे की आशंका के कारण, मैं वीसी के माध्यम से शाम 4 बजे आरोपी को पेश करने के लिए आवेदन की अनुमति दे रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब की पकड़ी जाएगी हर चालाकी, आरोपी का होगा नार्को टेस्ट

आफताब पूनावाला लेंगे नार्को टेस्ट, उत्तराखंड, हिमाचल ले जाएगी पुलिस

कानूनी सहायता ने कहा कि आफताब की सहमति से नार्को-एनालिसिस टेस्ट की भी अनुमति दी गई है। दिल्ली पुलिस आफताब को उसकी हिरासत के विस्तार के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल सहित अन्य स्थानों पर ले जाएगी। जांचकर्ताओं को उनके जवाब "काफी हद तक टालमटोल करने वाले और असहयोगी" थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़