'भाजपा के खिलाफ सबको एकजुट करना जरूरी', अखिलेश से मुलाकात के बाद बोले नीतीश- मुझे नहीं बनना प्रधानमंत्री

nitish akhilesh
ANI
अंकित सिंह । Apr 24 2023 7:21PM

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नीतीश कुमार ने मुलाकात की है। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं के बीच 2024 चुनाव को लेकर बातचीत हुई है।

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लग गए हैं। पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता की कवायद में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं। आज उन्होंने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इसके बाद वह सीधे लखनऊ पहुंचे हैं। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नीतीश कुमार ने मुलाकात की है। इस दौरान नीतीश कुमार के साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं के बीच 2024 चुनाव को लेकर बातचीत हुई है।

इस दौरान नीतीश ने साफ तौर पर कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि सबके एकजुट होने के बाद नेता चुना जाएगा। मुझे नहीं बनना(प्रधानमंत्री) है मैं बस सबको एकजुट कर रहा हूं, अपने लिए मुझे कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों के साथ बात हो रही है। हमने तय किया है कि ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को देश में हम एकजुट करें और मिलकर सब काम करें ताकि देश आगे बढ़े और भाजपा से देश को मुक्ति मिले। हम सब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। 

इस मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए और भाजपा को हटाने में हम आपके (नीतीश कुमार) साथ हैं। भाजपा हटे देश बचे उस अभियान में हम आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने की कोशिश कर रही है. देश को बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से बचाने के लिए हम सभी भारत के लोगों के साथ हैं। हम चाहते हैं कि बीजेपी सरकार बाहर निकले ताकि देश को बचाया जा सकेनीतीश ने कहा कि वे (भाजपा) भारत के इतिहास को बदलना चाहते हैं। उन्हें इतिहास पता होना चाहिए। वे कोई काम नहीं कर रहे हैं, सिर्फ प्रचार कर रहे हैं। हम ज्यादातर विपक्षी दलों को गठबंधन में लामबंद करने जा रहे हैं और आगामी चुनाव लड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar Kolkata Visit Analysis: Modi को सत्ता से उखाड़ने के लिए कांग्रेस ने सुशासन बाबू को किस मिशन पर लगाया है?

पिछले दिनों अखिलेश यादव और ममता बनर्जी की भी मुलाकात हुई थी। हालांकि अखिलेश ने अब तक कांग्रेस से दूरी बना रखी है। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा कि हम सभी पार्टियों को मिलकर 2024 लोकसाभ चुनाव की तैयारी करनी है। सभी पार्टियां आपस में बात चीत करें और आगे का सब तय करें। उन्होंने कहा कि आगे जो भी होगा देशहित में किया जाएगा। जो लोग अभी शासन कर रहे हैं, उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। ये सिर्फ अपना प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भाजपा के खिलाफ अच्छा काम किया है। मैंने आज इनका स्वागत किया है। आज हमारे बीच विकास और राजनीति से संबंधित बाते हुई हैं। 

इसे भी पढ़ें: 2024 Election: नीतीश से मुलाकात के बाद ममता बोलीं- हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे, जानें बिहार के CM ने क्या कहा

नीतीश कुमार ने कहा कि अब पता नहीं, ये(भाजपा) इतिहास बदल देंगे या क्या कर देंगे? सभी को सतर्क होना है इसलिए हम सभी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हमारे बीच बहुत अच्छी बात हुई है। आवश्यकता अनुसार हम भविष्य में अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। हमें एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा जीरो बन जाए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़