तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, नीतीश से मुलाकात के बाद बोले पीके- अगर 10 लाख नौकरियां दे दें तो...

PK
creative common
अभिनय आकाश । Sep 15 2022 2:59PM

प्रशांत किशोन ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की महाकाव्य रश्मिरथी की दो पंक्तियों को पोस्ट कर इशारों-इशारों में बहुत कुछ बयां कर दिया। प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर लिखा कि तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा?

नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच मुलाकात की खबर सामने आई है। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बात हुई है। जिसके बाद से ही 2024 के आम चुनाव में पीके के में सहयोग की अटकलें तेज हो गईं। तमाम सियासी कयासों के बीच प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट की खासी चर्चा हो रही है। वैसे तो नीतीश कुमार ने पीके संग मुलाकात को सामान्य बैठक करार दिया और किसी भी राजनीतिक बातचीत से इनकार करते दिखे। लेकिन प्रशांत किशोन ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की महाकाव्य रश्मिरथी की दो पंक्तियों को पोस्ट कर इशारों-इशारों में बहुत कुछ बयां कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: तो PM पद पर है नीतीश की नजर, ना-ना कहते-कहते हां कर ही बैठे, इस बयान से सब कुछ आ जाएगा समझ

प्रशांत किशोर ने ट्विटर पर लिखा कि तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा? अब ऐसे में सवाल ये है कि आखिर पीके अपने इस ट्वीट के माध्यम से किस सहायता का जिक्र कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पीके का इशारा पटना के एक अणे मार्ग की तरफ ही है, क्योंकि उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात भी की है। वहीं मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने नीतीश संग गठबंधन या साथ को लेकर कहा कि अगर ने बिहार में एक साल में 10 लाख नौकरी दे देते हैं, तो ही कोई बात हो सकती है।  

इसे भी पढ़ें: बंद कमरे में मुलाकात, 45 मिनट तक हुई बात, मिशन 2024 के लिए क्या फिर से साथ आने वाले हैं PK और नीतीश?

किशोर ने साल 2015 के विधानसभा चुनावों के लिए लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) के बीच गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें 2018 में जद (यू) में शामिल किया गया था और उन्हें जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया गया था। हालाँकि, किशोर के विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध के कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़