राहुल ने छुटि्टयों से लौटते ही आतंक पर नहीं मोदी पर हमला बोलाः स्मृति

After Rahul Gandhi hits PM over Amarnath attack, BJP says Nehru family responsible for situation in Valley
[email protected] । Jul 13 2017 10:51AM

स्मृति ईरानी ने कहा कि कश्मीर की चुनौतियां नेहरू-गांधी परिवार की विरासत हैं और ‘‘देश यह जानता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘छुट्टियों से लौटने के बाद राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोला, आतंकवादियों पर नहीं।''''

भाजपा ने ‘‘आतंकवाद पर नहीं’’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कश्मीर की चुनौतियां नेहरू-गांधी परिवार की विरासत हैं और ‘‘देश यह जानता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘छुट्टियों से लौटने के बाद राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोला, आतंकवादियों पर नहीं। मैं पूछना चाहती हूं कि जब मणिशंकर अय्यर (कांग्रेसी नेता) ने मोदी को सत्ता से हटाने और कांग्रेस को लाने के लिये पाकिस्तान की मदद मांगी थी, तो क्या वह राहुल का व्यक्तिगत एजेंडा था या सियासी एजेंडा?’’।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बयान के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जब सेना प्रमुख को ‘‘गुंडा’’ कहा जाता है तो वह राहुल का व्यक्तिगत एजेंडा था या सियासी? भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष से अपने परिवार का इतिहास पढ़ने को कहा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में समस्या के लिये वे जिम्मेदार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़