कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, राहुल-प्रियंका से की थी मुलाकात

Prashant Kishor

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बैठक में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी और हरीश रावत भी मौजूद थे। हालांकि एक दिन बाद अब सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।

नयी दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ PK के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। बता दें कि प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। जिसके बाद सियासी अटकलें तेज हो गईं। इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी और हरीश रावत भी मौजूद थे। हालांकि एक दिन बाद अब सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: PK ने राहुल के साथ बैठक कर पंजाब कांग्रेस का झगड़ा निपटा दिया? हरीश रावत बोले- तीन-चार दिनों में खुशखबरी आ जाएगी 

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर की कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात को काफी अहम बताया गया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पीके की बैठक उत्तर प्रदेश या फिर पंजाब के विधानसभा चुनाव को लेकर नहीं बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा बड़ी थी।

कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीतियां बनाने की कवायद में जुट चुकी है और प्रशांत किशोर अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रशांत किशोर की कांग्रेस नेताओं के साथ करीब एक घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में राहुल, प्रियंका के अलावा सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में प्रशांत किशोर की नकल करने वाले गिरोह ने कांग्रेस नेताओं को ठगा, टिकट दिलाने का भी किया दावा ! 

कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि प्रशांत किशोर ने मिलने का वक्त मांगा था। उन्होंने बताया कि इस बैठक में पंजाब विवाद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की संभावनाओं पर बातचीत हुई। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने पीके के साथ हुई बैठक में कोई बड़ी योजना तैयार की है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को अपना चुनावी रणनीतिकार नियुक्त किया था और उन्होंने ही समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव में उतरने की रणनीति बनाई थी। हालांकि वो चाहते थे कि प्रियंका गांधी को चेहरा बनाया जाए लेकिन कांग्रेस ने उन्हें लॉन्च नहीं किया। ऐसे में पीके ने 'यूपी के लड़के' और 'यूपी को ये साथ पसंद है' का नारा दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़