अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले 31,013 हुए, पांच और मरीजों की मौत

Ahmedabad

कोविड-19 के पांच और मरीजों की मौत हो जाने के साथ जिले में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 1,721 पहुंच गई। विज्ञप्ति के मुताबिक जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत करीब 162 मरीज पिछले 24 घंटों में इस रोग से उबर गये और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 168 नये मामले सामने आने के साथ वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 31,013 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक 168 नये मामलों में 145 अहमदाबाद शहर से है, जबकि जिले के अन्य इलाकों से 23 मामले सामने आये हैं। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले 91,329 हुए, 17 और मरीजों की मौत

जिले में इस अवधि के दौरान कोविड-19 के पांच और मरीजों की मौत हो जाने के साथ जिले में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 1,721 पहुंच गई। विज्ञप्ति के मुताबिक जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत करीब 162 मरीज पिछले 24 घंटों में इस रोग से उबर गये और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़