राफेल मुद्दे से वायुसेना की छवि धूमिल नहीं होगी: रघुनाथ नांबियार
वह इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या राफेल विवाद से वायुसेना की छवि धूमिल हुई है। नांबियार ने कहा, ‘‘और मेरा विश्वास है कि भारतीय वायुसेना कभी कुछ गलत नहीं करेगी।
गुवाहाटी। वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि राफेल जंगी जेट विमान सौदे पर उत्पन्न विवाद से भारतीय वायुसेना की छवि धूमिल नहीं होगी क्योंकि लोग ‘भूसा’ और ‘गेहूं’ के बीच फर्क करना जानते हैं। पूर्वी वायु कमान के एयर अफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मेरे साथी नागरिक भूसा और गेहूं के बीच फर्क कर सकते हैं। उन्हें पता है कि उनके आसपास क्या हो रहा है, हम संभवत: उनके बारे में जितना सोचते हैं कि वे इतना जानने में समर्थ होंगे, उससे भी ज्यादा।’’
वह इस प्रश्न का उत्तर दे रहे थे कि क्या राफेल विवाद से वायुसेना की छवि धूमिल हुई है। नांबियार ने कहा, ‘‘और मेरा विश्वास है कि भारतीय वायुसेना कभी कुछ गलत नहीं करेगी। हम अपनी सेवा में बहुत केंद्रित, बहुत पेशेवर हैं। हमारे नागरिक हमसे जो उम्मीद करते हैं, हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करते रहेंगे।’’ राफेल को परीक्षण के तौर पर उड़ाने वाले नाबियार ने कहा कि सशस्त्र बल भारतीय लोगों के लिए पावन हैं।
उन्होंने पिछले हफ्ते शिलांग में कहा था कि हाल ही में परीक्षण से गुजरे चीन के ‘‘छेंगदू जे-20’’ जैसे विमान के मुकाबले राफेल प्रदर्शन के लिहाज से अधिक श्रेष्ठ है। पूर्वी वायु कमान का प्रभार संभालने के बाद नांबियार ने पिछले महीने कहा था कि राफेल जंगी जेट विमान बहुत ही सक्षम हैं और वह वायुसेना के लिए पासा पलटने वाला होगा।
अन्य न्यूज़