एयर इंडिया ने एयर मॉरीशस के साथ कोडशेयर साझेदारी का किया विस्तार

Air India
ANI

एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन और एयर मॉरीशस के चेयरमैन किशोर बीगू ने विस्तारित कोडशेयर साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए।

एयर इंडिया और एयर मॉरीशस ने अपनी ‘कोडशेयर’ साझेदारी का विस्तार करने की सोमवार को घोषणा की। इससे मॉरीशस के माध्यम से भारत को दक्षिण अफ्रीका, रीयूनियन और मेडागास्कर के साथ बेहतर संपर्क सुविधा मिलेगी।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मजबूत द्विपक्षीय कोडशेयर समझौते के तहत एयर इंडिया और एयर मॉरीशस भारत, मॉरीशस, रीयूनियन, दक्षिण अफ्रीका और मेडागास्कर के बीच कुल 17 मार्गों पर अपने ‘कोड’ साझा करेंगे।

‘कोडशेयर’ साझेदारी के तहत आमतौर पर विमानन कंपनियां अपनी साझेदार कंपनी द्वारा संचालित उड़ानों के लिए टिकट ‘बुक’ करने की सुविधा प्रदान करती हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ एयर इंडिया अपना ‘एआई’ कोड एयर मॉरीशस की उन उड़ानों पर लगाएगी जो दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन और जोहान्सबर्ग तथा मेडागास्कर की राजधानी एंटानानारिवो से आती-जाती हैं।’’

विमानन कंपनी पहले से ही मॉरीशस और मुंबई एवं दिल्ली तथा रीयूनियन के बीच एयर मॉरीशस की उड़ानों के लिए ‘कोडशेयर’ करती है। अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (आईएटीए) की राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित वार्षिक आम बैठक के दौरान एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन और एयर मॉरीशस के चेयरमैन किशोर बीगू ने विस्तारित कोडशेयर साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़