इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण बाली जाने वाला एयर इंडिया का विमान दिल्ली लौटा

Air India
ANI

एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों के होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है, साथ ही यात्रियों को उड़ान रद्द करने या किसी और उड़ान के लिए पूरा रिफंड देने की पेशकश की गई है।

इंडोनेशिया में बाली हवाई अड्डे के पास ज्वालामुखी विस्फोट के कारण एयर इंडिया के विमान को बुधवार को दिल्ली-बाली उड़ान को बीच रास्ते से ही राष्ट्रीय राजधानी वापस लाना पड़ा। विमानन कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

एयर इंडिया ने बयान में कहा कि फ्लाइट सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतार ली गई और सभी यात्रियों को उतार दिया गया है। एयर इंडिया ने कहा, 18 जून को गंतव्य हवाई अड्डे बाली के पास ज्वालामुखी विस्फोट होने की जानकारी मिलने के कारण बाली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई2145 को सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली वापस लौटने की सलाह दी गई थी।

एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों के होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है, साथ ही यात्रियों को उड़ान रद्द करने या किसी और उड़ान के लिए पूरा रिफंड देने की पेशकश की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़