Air India Pee Case | 'महिला ने खुद ही अपनी सीट पर पेशाब कर लिया था, वह बीमार थी', आरोपी शंकर मिश्रा ने कोर्ट में किया दावा

Air India
ANI
रेनू तिवारी । Jan 13 2023 6:01PM

शंकर मिश्रा के वकील का दावा, पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में हुई निंदनीय घटना के लिए शंकर मिश्रा जिम्मेदार नहीं है बल्कि शायद महिला ने ही अपनी सीट पर पेशाब किया है। शंकर मिश्रा ने कोर्ट में कहा है कि मैं आरोपी नहीं हूँ। कोई और होना चाहिए।

नयी दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला सह-यात्री के साथ पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने चौंकाने वाला यू-टर्न लिया और दिल्ली की अदालत में दावा किया कि उसने गलत काम नहीं किया। शंकर मिश्रा के वकील का दावा, पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में हुई निंदनीय घटना के लिए शंकर मिश्रा जिम्मेदार नहीं है बल्कि शायद महिला ने ही अपनी सीट पर पेशाब किया है।  शंकर मिश्रा ने कोर्ट में कहा है कि “मैं आरोपी नहीं हूँ। कोई और होना चाहिए। महिला ने खुद पेशाब किया। वह प्रोस्टेट से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थी। प्लेन में बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई उसकी सीट तक नहीं जा सकता था।

इसे भी पढ़ें: Bihar: 'रामायण में हीरा-मोती भी है और कूड़ा कचरा भी है', शिक्षा मंत्री के बाद शिवानंद तिवारी का बयान 

एअर इंडिया पेशाब मामले में आया नया टर्न

एअर इंडिया के विमान में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने अचानक यू-टर्न लेते हुए शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि उसने आपत्तिजनक कृत्य नहीं किया। पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-नयी दिल्ली उड़ान में हुई कथित घटना को लेकर कुछ सहयात्रियों द्वारा आरोपी की निंदा किए जाने और घटना होने के संबंध में पीड़ित महिला के साथ आरोपी के व्हाट्सऐप संदेशों के बावजूद पहली बार उसके वकील ने दावा किया कि घटना हुई ही नहीं थी। बचाव पक्ष के वकील ने मिश्रा की ओर से कहा, ‘‘मैं आरोपी नहीं हूं। कोई और होना चाहिए। उसने (महिला) खुद पेशाब किया। वह प्रोस्टेट से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थी। ये वो नहीं था।बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई उसकी (महिला) सीट तक नहीं जा सकता था।’’

वकील ने कहा, ‘‘उसकी (महिला) सीट पर केवल पीछे से ही जाया जा सकता था, और किसी भी हालत में पेशाब सीट के सामने वाले हिस्से तक नहीं पहुँच सकता था। साथ ही शिकायतकर्ता के पीछे बैठे यात्री ने भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की।’’ न्यायाधीश आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने से जुड़ी दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़