Air India Plane Crash | मणिपुर की Air Hostess लामनुनथेम सिंगसन अपने परिवार की कमाने वाली एकमात्र सदस्य थी

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए मणिपुर के दो चालक दल के सदस्यों में से एक लामनुनथेम सिंगसन (26) अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं। उनके परिवार को पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा का दंश झेलना पड़ा था।
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए मणिपुर के दो चालक दल के सदस्यों में से एक लामनुनथेम सिंगसन (26) अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थीं। उनके परिवार को पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा का दंश झेलना पड़ा था। सिंगसन के एक रिश्तेदार ने शुक्रवार को बताया कि उसने आखिरी बार अपनी विधवा मां से 11 जून को फोन पर बात की थी। उन्होंने बताया कि सिंगसन ने अपनी मां से कहा था कि उसे बृहस्पतिवार को लंदन के लिए उड़ान भरनी है और इसीलिए रात को जल्दी सोना चाहती है। रिश्ते में सिंगसन के भाई लुन किपगेन ने कहा कि चार भाई-बहनों में तीसरी संतान, सिंगसन परिवार की “एकमात्र बेटी थी और उनकी विधवा मां ने उन सभी को पालने के लिए बहुत संघर्ष किया था”।
इसे भी पढ़ें: राजा रघुवंशी की हत्या कराने के पीछे सोनम का असल कारण ये था, भाई ने कहा- नार्को टेस्ट कराओ फिर और सच्चाई उगलेगी...
किपगेन ने बताया, “26 वर्षीय सिंगसन परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य थी। उसका सबसे बड़ा भाई बेरोजगार है और एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है, जबकि दो अन्य भाई पढ़ाई कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि अस्वस्थ होने के बावजूद उनके सबसे बड़े भाई अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि एक अन्य भाई और एक अन्य रिश्तेदार कांगपोकपी से नगालैंड के दीमापुर गए हैं तथा वे वहां से अहमदाबाद जाएंगे। किपगेन ने कहा, “हम इस खबर से स्तब्ध हैं। उसकी मां गहरे सदमे में है और दुर्घटना की खबर सामने आने के बाद से उन्होंने कुछ नहीं खाया है।”
उन्होंने दावा किया कि एअर इंडिया के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार देर रात सिंगसन के परिवार को फोन किया और बताया कि उसके शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सिंगसन उन 242 लोगों में शामिल थी जो एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 171 में सवार थे, जो बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उन्होंने कहा, “सिंगसन ने बुधवार रात करीब 11 बजे अपनी मां से आखिरी बार बात की थी। उसने कहा था कि वह अगले दिन लंदन के लिए उड़ान भरेगी और जितनी जल्दी हो सके सोना चाहती है, क्योंकि उसे बृहस्पतिवार को जल्दी ड्यूटी पर पहुंचना था।
इसे भी पढ़ें: विमान हादसे के बड़े राज से उठेगा पर्दा, एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त प्लेन का DVR बरामद
सिंगसन और उसकी मां ने फोन पर नियमित प्रार्थना की। वे सोने से पहले नियमित रूप से फोन पर संयुक्त रूप से प्रार्थना करते थे।” उनके रिश्तेदार ने बताया कि सिंगसन कुकी परिवार से थीं, जिनके सदस्यों को पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा के दौरान अपने घर छोड़कर भागना पड़ा था। किपगेन ने कहा, “तीन भाइयों सहित उनके परिवार के सदस्य जातीय संघर्ष के दौरान इंफाल स्थित अपने घर से चले गए थे और अब कांगपोकपी जिले में एक किराए के मकान में रह रहे हैं।
अन्य न्यूज़