दिल्ली में वायु गुणवत्ता में फिर से गिरावट, ‘खराब’ स्तर पर पहुंची

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह लगातार दूसरे दिन भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रही। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम, आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही हवा में नमी का स्तर 85 प्रतिशत रहा।
Delhi: Major pollutants PM 2.5 at 206 in 'Poor' category and PM 10 at 192 in 'Moderate' category, in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/OMa9ArXrSF
— ANI (@ANI) December 2, 2019
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में सुबह सात बजकर 43 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 283 रहा, जो नौ बजकर 40 मिनट पर और खराब होकर 286 हो गया। फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएड और नोएडा में एक्यूआई क्रमश: 242, 142, 319, 299 और 280 रहा। दिल्ली में रविवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 था जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
इसे भी पढ़ें: राहुल बजाज के बयान को निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय हित के खिलाफ बताया
एक्यूआई 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। हवा की गति धीमी होने की वजह से रविवार को वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में थी और इसके आगे और गिरने की आशंका है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो महीने में पहली बार शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में पहुंची थी। इस बीच, मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में तेज ठंडी हवाएं चलने और अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का पूर्वानुमान जताया है।
अन्य न्यूज़