राहुल बजाज के बयान को निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रीय हित के खिलाफ बताया

बजाज ने मुंबई में शनिवार को एक पुरस्कार समारोह में कहा था कि डर का माहौल है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं और लोगों में यह यकीन नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में सराहा जाएगा।
उद्योगपति राहुल बजाज के ‘डर का माहौल’ संबंधी बयान को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। राहुल बजाज के बहाने विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है। सीतारमण ने राहुल बजाज के बयान को राष्ट्रीय हित के खिलाफ बताया।
Home Minister @AmitShah answers on how issues raised by Shri. Rahul Bajaj were addressed. Questions/criticisms are heard and answered/addressed. Always a better way to seek an answer than spreading one’s own impressions which, on gaining traction, can hurt national interest. https://t.co/WytSpyRyP6
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) December 1, 2019
निर्मला सीतारमण ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल बजाज द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब दिया। प्रश्न और आलोचनाएँ सुनी जाती हैं और उनका उत्तर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने विचार का प्रचार करने के बजाय जवाब पाने का बेहतर तरीका ढूंढना चाहिए। ऐसे विचार के प्रचार से राष्ट्रीय हित को नुकसान होता है।
बता दें कि बजाज ने मुंबई में शनिवार को एक पुरस्कार समारोह में कहा था कि ‘‘डर का माहौल’’ है और लोग सरकार की आलोचना करने से डरते हैं और लोगों में यह यकीन नहीं है कि उनकी आलोचना को सरकार में सराहा जाएगा।’’ इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य लोग मौजूद थे।
अन्य न्यूज़