चिदंबरम पर निशाना, भाजपा ने उठाया एयरसेल मुद्दा

[email protected] । Apr 27 2016 3:09PM

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को निशाने पर लेने के प्रयास में आज भाजपा सदस्यों ने लोकसभा में एयरसेल मैक्सिस सौदे का मुद्दा उठाया।

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को निशाने पर लेने के प्रयास में आज भाजपा सदस्यों ने लोकसभा में एयरसेल मैक्सिस सौदे का मुद्दा उठाया और मांग की कि सीबीआई मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करे ताकि इस ‘‘खुले मामले’’ में दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि घोटाले से जुड़ी कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापों के संदर्भ में नाटकीय घटनाक्रम सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक छापे में पता चला कि पूर्व वित्त मंत्री की पोती घोटाले से जुड़ी एक कंपनी के चार शेयरधारकों की कथित वसीयत में एकमात्र लाभार्थी है और इस प्रकार यह ‘‘ओपन एंड शट मामला’’ बन जाता है। चिदंबरम का नाम लिए बिना उन्होंने आरोप लगाया कि उनका बेटा उन कंपनियों का कथित रूप से स्वामी है जिन पर विदेशों में संपत्तियां रखने का संदेह है। संप्रग सरकार पर भ्रष्टाचार की गंगोत्री होने का आरोप लगाते हुए दुबे ने वासन हेल्थकेयर और एडवांटेज स्ट्रैटेजिक जैसी कंपनियों का नाम लिया जिन पर एयरसेल मैक्सिस मामले में शामिल होने का आरोप है। उनके इस कथन पर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल ने कड़ा विरोध जताया। इसी पार्टी के ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोकसभा अध्यक्ष से यह कहते सुना गया कि दोहरे मानक अपनाए जा रहे हैं क्योंकि उनकी पार्टी द्वारा कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिए जाने के बावजूद उसे वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं दी गई।

दुबे ने कहा कि सीबीआई को यथाशीघ्र प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए ताकि दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके। बीजद के भृतहरि माहताब और तथागत सत्पथी ने मांग की कि इस मुद्दे पर सरकार को जवाब देना चाहिए। पिछले सत्र में अन्नाद्रमुक और बीजद सदस्यों ने एयरसेल मैक्सिस सौदे की सीबीआई जांच की मांग को ले कर संसद की कार्यवाही बाधित की थी। इस मामले में उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम के पुत्र कार्ती के संलिप्त होने का आरोप लगाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़