उम्भा गांव जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को पुलिस ने हिरासत में लिया

Ajay Lallu

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की धारा 144 लागू होने सहित कई अन्य मामलों को देखते हुए अजय कुमार लल्लू को वापस जाने के लिए कहा गया है।

भदोही। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बृहस्पतिवार को पुलिस ने सोनभद्र के उम्भा गाँव में पिछले साल हुए नरसंहार की बरसी पर बिना अनुमति के जाने के दौरान गोपीगंज थानाक्षेत्र से उनके सहयोगियों सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की धारा 144 लागू होने सहित कई अन्य मामलों को देखते हुए अजय कुमार लल्लू को वापस जाने के लिए कहा गया है। लल्लू को उनके पांच सहयोगियोंके साथ जिले में गोपीगंज के एक गेस्ट हाउस में रोका गया। अजय कुमार लल्लू ने जिले के कांग्रेसियों को वहां जुटने के लिए कहा जिसके बाद उनको वहां से जिले के सीतामढ़ी गेस्ट हॉउस ले जाया गया। 

इसे भी पढ़ें: अबू सलेम और खान मुबारक का दाहिना हाथ माना जाने वाला बदमाश गजेंद्र सिंह गिरफ्तार 

लखनऊ में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू के अलावा पार्टी के बहुत से कार्यकर्ताओं को मिर्जापुर टोल प्लाजा पर रोका गया है जो उम्भा गांव जाना चाहते थे। गौरतलब है कि पिछले साल सोनभद्र की घोरवाल तहसील के उम्भा गांव में ग्राम प्रधान और उसके गुर्गों ने 10 गोड़ आदिवासियों को मार दिया था। जमीन के इस विवाद में 29 अन्य लोग घायल भी हुये थे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले साल इस घटना के बाद गांव जाने का फैसला किया था लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया था, क्योंकि वहां धारा 144 लगी हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़