अजय माकन ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- दिल्लीवासियों को कर रहे हैं गुमराह

ajay-maken-targeted-kejriwal-said-delhiites-are-misleading
[email protected] । Aug 30 2019 8:27AM

माकन ने यह भी दावा किया कि बिजली वितरण कंपनियों को पिछले पांच वर्षों में 9999.25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी गई।

नयी दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में बिजली बिल की दर सबसे कम होने का दावा करके लोगों को गुमराह कर रही है। माकन ने कहा कि दिल्ली में 2018-19 के दौरान बिजली की औसत दर देश के कई राज्यों के मुकाबले अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘2018-19 में दिल्ली में बिजली की औसत दर 8.45 रुपये प्रति यूनिट रही जबकि शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री रहते हुए 2013-14 में 7.46 रुपये प्रति यूनिट थी। इसका मतलब कि बिजली की दर में पिछले पांच वर्षों में बढ़ोतरी हुई है।’’ माकन ने यह भी दावा किया कि बिजली वितरण कंपनियों को पिछले पांच वर्षों में 9999.25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में बिजली की औसत दर मध्य प्रदेश में 6.59 रुपये, पंजाब में 6.63 रुपये और राजस्थान में 7.04 रुपये रही जो दिल्ली के मुकाबले कम है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को दी सौगात, 29 अक्टूबर से कर सकेंगी मुफ्त सफर

उधर, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने माकन के दावों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘बिजली की दर पर अजय माकन का बयान झूठ का पुलिंदा है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार 200यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है और अजय माकन एक यूनिट बिजली का दाम 8.45 रुपये बता रहे हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़