मनसे के साथ चुनावी गठजोड़ का पक्षधर हूं: अजित पवार

ajit-pawar-says-i-am-favored-for-an-alliance-with-mns
[email protected] । Feb 13 2019 8:55AM

उन्होंने एक बयान में कहा कि वह समझते हैं कि अगर हम वास्तव में शिवसेना-भाजपा गठबंधन को हराना चाहते हैं तो हमें उन सभी को एक साथ लाना चाहिए जो धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को स्वीकार करते हैं।

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि वह भाजपा-शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मतों का विभाजन रोकने के लिए महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के साथ पार्टी के गठजोड़ के पक्षधर हैं। 

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पिछले शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी राज ठाकरे नीत मनसे के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत नहीं कर रही है। इसी के मद्देनजर अजित पवार की यह टिप्पणी आई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि भाजपा विरोधी दल उन स्थितियों को दरकिनार कर एक साथ आ सकते हैं जो पहले एक-दूसरे के लिए अस्वीकार्य थी।

यह भी पढ़ें: मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है जनता, विपक्ष से PM पद का उम्मीदवार कौन?

उन्होंने एक बयान में कहा कि वह समझते हैं कि अगर हम वास्तव में शिवसेना-भाजपा गठबंधन को हराना चाहते हैं तो हमें उन सभी को एक साथ लाना चाहिए जो धर्मनिरपेक्ष विचारधारा को स्वीकार करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़