अखिलेश ने उन्नाव हादसे में लगाया साजिश का आरोप, पीड़िता के ईलाज का खर्च उठाएगी सपा

akhilesh-accused-of-planting-in-unnao-accident-spends-expenditure-on-victim-treatment
अभिनय आकाश । Jul 29 2019 10:47AM

रायबरेली में रविवार को एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता युवती, उसके रिश्तेदार और वकील बैठे हुए थे। इस घटना में पीड़िता की चाची और एक अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता और वकील की हालत काफी नाजुक है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ घटित हादसे के पीछे हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा,‘रायबरेली में उन्नाव पीड़िता के साथ घटी घटना एक गंभीर मामला है और इस घटना के पीछे उसकी हत्या की मंशा रही होगी। इसके साथ ही अखिलेश ने पीड़िता की ईलाज का खर्च उठाने का ऐलान किया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष निर्देश पर पार्टी नेता सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया और उदयवीर सिंह ने ट्रामा सेंटर में भर्ती पीड़िता और वकील का हाल जाना। 

इसे भी पढ़ें: उन्नाव हादसे में CBI जांच को तैयार योगी सरकार

बता दें कि रायबरेली में रविवार को एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता युवती, उसके रिश्तेदार और वकील बैठे हुए थे। इस घटना में पीड़िता की चाची और एक अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़िता और वकील की हालत काफी नाजुक है। दोनों को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। बहुचर्चित उन्नाव गैंगरेप कांड में सत्ताधारी बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़