सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए अखिलेश, बोले- भाजपा भावनाओं को नहीं समझती

Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री लाल रंग के बारे में पहले भी बोल चुके हैं, लाल रंग भावनाओं का है और भाजपा भावनाओं को नहीं समझती है। इसी बीच सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद कि वो हमारी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों ने बुधवार को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए 12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन को लेकर संसद परिषद में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता अखिलेश यादव, जया बच्चन समेत विपक्ष के अन्य नेता उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें: 5 राज्यों के चुनाव में पड़ता असर, केंद्र ने चर्चा किए बिना कृषि कानूनों को किया निरस्त

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री लाल रंग के बारे में पहले भी बोल चुके हैं, लाल रंग भावनाओं का है और भाजपा भावनाओं को नहीं समझती है। इसी बीच सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद कि वो हमारी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। उनके लिए खतरा है कि लोग लाल टोपी पहन कर बड़ी संख्या में आ रहे हैं, उनके लिए ये खतरे की घंटी है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, मोदी सरकार किसानों के प्रति है असंवेदनशील 

रद्द हो सांसदों का निलंबन

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार सरकार से इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने पार्टी संसदीय दल की बैठक में कहा कि यह निलंबन अभूतपूर्व और अस्वीकार्य है। हम निलंबित सांसदों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़